राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने महासमुंद में लगाया मेगा कैम्प - छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के तत्वधान में रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मेगा कैंप का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश भीष्म पाण्डेय , जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान और राज्य गीत अरपा पैरी के गान से किया गया. मेगा कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजना, कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों को दी जाने वाली सहायता राशि, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, मनरेगा भुगतान, अकाशाीय बिजली , सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को लाभ प्रदान करने के लिए जानकारी दी गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कहना है कि लोगों को विधिक की जानकारी देने के उद्देश्य से इस मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST