छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ धान उपार्जन केंद्र में पसरा सन्नाटा, नहीं पहुंच रहे किसान

By

Published : Nov 5, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड (Manendragarh Block) के चैनपुर धान उपार्जन केंद्र (Chainpur Paddy Procurement Center) में चार दिन बीत जाने के बाद किसान धान लेकर नही (Manendragarh paddy procurement center ) पहुंचे. जिले में टोटल 21 उपार्जन केंद्र बनाए गये हैं. मंडी के कर्मचारी किसानों के लिये धान खरीदी केंद्र में इस बार बड़ी मात्रा में बारदाना लाकर रखा गया है. लेकिन किसान अपना धान लेकर मंडी नही पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वर्ष वर्षा देर तक होने के कारण धानों की कटाई और मिंजाई नही हो पाई है. कुछ किसानों के फसलों में नमी बनी हुई है. जिससे किसान अभी तक टोकन भी नही कटवा रहे हैं. उपार्जन केंद्र में इस वर्ष 9 हजार बारदाना आए हैं. पिछले साल कोरोना संकट के कारण नये बारदाने नहीं आए थे. इस वर्ष पहले से तैयारी कर ली गई है 48 हजार पीडीएस बारदाने भी हैं. प्रशासन के मुताबिक जरूरत पड़ने पर और भी बारदाने आ जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details