हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे मरवाही, मिला गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान - श्याम बिहारी जायसवाल
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 31, 2023, 10:33 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रविवार को मरवाही दौरे पर थे. यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मरवाही रेस्ट हाउस में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद मंत्री जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत की.
स्वास्थ्य योजनाओं पर किया जाएगा काम:उन्होंने कहा कि, "मुझे मंत्री पद मिला है. अब मंत्रालय में जाकर पिछली सरकारों की स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा. जो योजनाएं उपयोगी है, वह आगे भी चलेंगी. जो अनुपयोगी है, उसमें सुधार किया जाएगा. मोदी जी की गारंटी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से लेकर बस्तर तक हर जगह स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कई स्वास्थ्य सुविधा पिछले 5 सालों से ठप पड़ा है. उसका हम विस्तार करेंगे.
मोदी की गारंटी पर किया जाएगा काम: दरअसल, मरवाही के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान दिया गया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पुरानी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में सुधार करने की बात कही. साथ ही मोदी जी की गारंटी के अनुसार आगामी दिनों में काम करने की बात कही.बता दें कि तकरीबन एक घंटे मरवाही में रुकने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल मरवाही से रायपुर के लिए रवाना हुए.