दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल - Durg Maha Aarti
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2024, 5:38 PM IST
दुर्ग: हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर शिवनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया. दुर्ग में शिवनाथ नदी के तट पर बनारस की गंगा आरती की तरह ही महाआरती की गई. इस महाआरती को देने दुर्ग भिलाई समेत अन्य जिले से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शिवनाथ महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन:शिवनाथ महोत्सव में एक तरफ जहां मंच के माध्यम से कलाकारों ने शिव जी के भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं शाम ढलते ही शिवनाथ नदी की तट पर 51 हजार दिए जलाए गए. दीपों की रोशनी से पूरा घाट जगमगा उठा. इसके बाद बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर महाआरती की गई. इस महाआरती के लिए बनारस और हरिद्वार से 11 विशेषज्ञ पंडितों को बुलाया गया था. उनके द्वारा ये भव्य महाआरती आयोजित की गई. महाआरती को देखने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
शिवनाथ नदी को बचाना है उद्देश्य: कार्यक्रम के आयोजक वरुण जोशी ने बताया कि शिवनाथ नदी को लीज मुक्त कराने और प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से यह पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया था. पिछले 4 सालों से इस महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. इस महाआरती का मुख्य उद्देश्य दुर्ग की जीवनदायनी शिवनाथ नदी को बचाना है. कुछ समय पहले शिवनाथ नदी, जो कि विश्व की पहली नदी होगी, जिसे लीज पर दिया गया था.