Shala Pravesh Utsav: अव्यवस्थाओं के बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में अव्यवस्थाओं के बीच शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. प्रशासन का दावा था कि स्कूल खुलने से पहले स्कूलों में रख रखाव और अव्यवस्था दूर कर ली जाएगी. लेकिन पेण्ड्रा के कुछ इलाके से कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई, जिसने प्रशासन के दावों की पोल खुल दी. बच्चे स्कूल में पढ़ने पहुंचे, तो स्कूल परिसर बारिश का पानी भरा हुआ था. स्कूल के अन्दर गंदगी और अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. भारी अव्यवस्था के बीच बच्चे पेंड्रा के अड़भार गांव के स्कूल पहुंचे.
प्रशासन के दावों की खुली पोल:स्कूल के सामने स्थित मैदान तालाब नजर आया, तो स्कूल परिसर में बना रंग मंच पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इस बरसात और आंधी तूफान में रंगमंच के गिरने की संभावना है. हांलाकि छोटे छोटे बच्चे इन सब से अनजान वही आसपास खेलते कूदते नजर आए. इस नजारे से स्कूल प्रबंधक की लापरवाही साफ नजार आती है. जब मामले में जवाबदार लोगों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली.