Surajpur News: कोयला चोरी के शक में युवक को पीटा, रायफल के बट से मारते हुए घुटनों पर चलाया - सोशल मीडिया पर वायरल
सूरजपुर:सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ वर्दीधारी एक युवक की बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं. घटना दो दिन पहले का बताया जा रहा है. पीड़ित युवक सूरजपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. घटना के बाद से युवक और उसका परिवार इतना डरा हुआ है कि थाने में शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई:पीड़ित टोमिन राम घूमने के लिए एसईसीएल के गायत्री कोयला खदान जा पहुंचा था. इसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया और कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए इसकी सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं जवानों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. कई घंटों तक बंधक रखने के बाद आखिरकार उसे छोड़ा गया. सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से घायल टोमिन राम किसी तरह घर पहुंचा और आपबीती परिजनों को बताई.