बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान - स्कूल में बाहरी असामाजिक तत्व
बिलासपुर में तिफरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के स्कूली छात्रों और परिजनों ने मंगलवार को स्कूल का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर जमकर अपना गुस्सा उतारा. बाहरी लड़कों के स्कूल छात्रों के साथ जबरिया झगड़े की बात को लेकर घेराव किया गया. प्रिंसिपल के द्वारा उचित कारवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत हुआ. दरअसल बिलासपुर के तिफरा शासकीय स्कूल मे पढ़ने वाले स्कूली छात्र स्कूल में बाहरी असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान हैं. बताया जा रहा है स्कूल आने जाने के दौरान छात्रों को रोककर बाहरी और असामाजिक युवक जबरदस्ती झगड़े कर पैसे की मांग करते हैं और परेशान करते हैं. इसमें कुछ स्कूल के छात्रों की भी संलिप्तता हैं. अब इस मामले में स्कूल प्रबंधन कार्रवाई की बात कह रहा है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST