Raipur: स्कूल सफाई कर्मचारियों का विधानसभा घेराव, पुलिस ने रास्ते में रोका
रायपुर: स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हजारों की तादाद में सफाई कर्मचारी इसमें शामिल हुए. नौकरी स्थाई नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल: छत्तीसगढ़ सफाई कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि "1 मार्च से प्रदेश भर के स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों को मानदेय के नाम पर सरकार मात्र 2800 रुपये महीना दे रही है. ऐसे में सफाई कर्मचारी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे."
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी: प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली. छत्तीसगढ़ सफाई कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि "सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव एस भारतीदासन से मुलाकात करने के लिए मंत्रालय भी गया हुआ है."