छत्तीसगढ़

chhattisgarh

108 किलो दूध से शिवजी का हुआ रूद्राभिषेक

ETV Bharat / videos

Sawan Somvar: सावन के पहले सोमवार को 108 लीटर दूध से शिवजी का हुआ रुद्राभिषेक - बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति

By

Published : Jul 11, 2023, 2:25 PM IST

दुर्ग/भिलाई: हर साल की तरह इस साल भी सावन के पहले सोमवार को राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में भव्य पूजा-अर्चना की गई. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने शहर और प्रदेश की खुशहाली के लिए 108 लीटर दूध से रुद्राभिषेक कराया. मंदिर में मौजूद सभी भक्तों ने भी दूध चढ़ाकर शिवजी की पूजा की. आचार्य कान्हा महाराज द्वारा रूद्राभिषेक किया गया. यजमान के रूप में भिलाई भाजपा संगठन प्रभारी संदीप शर्मा पूजा में शामिल हुए. 

महाप्रसादी का किया वितरण:  राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया. खीर-पुड़ी और सब्जी का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं बाबा की भक्ति में डूबे रहे. 

बागेश्वर सरकार के आयोजन पर भी चर्चा: बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के दया सिंह ने बताया कि, बागेश्वर सरकार के आयोजन को लेकर वहां मौजूद लोगों के साथ चर्चा हुई. इस आयोजन के सफलता के लिए आचार्य कान्हा महाराज ने अलग से पूजा-अर्चना की और हनुमान जी के भजन का गायन भी किया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details