Rajnandgaon: पेयजल की समस्या को लेकर सरपंच संघ ने पीएचई कार्यालय का किया घेराव - जल जीवन मिशन
राजनांदगांव: पेयजल की समस्या को लेकर सरपंच संघ ने राजनंदगांव पीएचई ऑफिस का किया घेराव किया है. राजनंदगांव ब्लॉक के सरपंच राजनंदगांव पीएचई ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पेयजल समस्या जल जीवन मिशन पूरी तरीके से फेल होने और धीरी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर कार्यालय का घेराव किया. संघ ने लगातार पीएचई की मनमानी को लेकर नाराजगी जाताई है. साथ ही जल जीवन मिशन के कार्य में सुधार नहीं होने पर 1 हफ्ते के बाद उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
पीएचई विभाग पर लगाए गंभीर आरोप:सरपंच संघ ने कहा कि "अगर पीएचई विभाग जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्दी से नहीं कराया जाए. लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराती है, तो 1 सप्ताह के बाद सरपंच संघ आंदोलन करेगा. पीएचई ऑफिस का एक बार फिर घेराव कर आंदोलन किया जाएगा. पीएचई और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है."