कटघोरा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, सरोज पांडेय ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना - राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोज पांडेय
कोरबा: कटघोरा विधानसभा में भाजपा के विधानसभा स्तरीय सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोज पांडेय ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण को समर्पित बताया. उन्होंने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाने और उसे जमीन तक पहुंचाने का दावा किया.
मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं:सरोज पांडेय ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आज तक के भारत के इतिहास में और विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरकार है. मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीब, शोषित, वंछित, दलित, पीड़ित, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित सरकार है. आधुनिक भारत के विकास के स्वर्णिम पल का इतिहास रचा जा रहा है.आज भारत तेजी से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशों को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है."
शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज:सरोज पांडेय ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने शराब बंदी को लेकर गंगाजल की कसम खाई थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में दो हज़ार नहीं बल्कि दस हज़ार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. भूपेश सरकार में कोरोना काल में दवा बाद में मिलती थी, लेकिन शराब ऑनलाइन बेची जा रही थी. जो तत्काल उपलब्ध होती थी. कांग्रेस सरकार ने शराब घटाले के साथ साथ गौठान को लेकर भी बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ रहा है."
इस दौरान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. ननकीराम कंवर ने धान खरीदी का पैसा किसानों को नहीं मिलने की बात कही है. नशा बंदी को लेकर भी भूपेश सरकार पर ननकीराम कंवर ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही एमएसपी को लेकर सरकार के काम को निराशाजनक बताया है.