Action Against Mobile Company: कलेक्टर ने निजी मोबाइल कंपनी पर ठोका 71 लाख का जुर्माना - कलेक्टर ने 71 लाख का लगाया जुर्माना
सक्ती: जिले के रायपुरा गांव में केबल डालने के लिए सड़क को तहस नहस करने वाली निजी मोबाइल कंपनी के खिलाफ सक्ती कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है.निजी कंपनी के ठेकेदार ने गांव की सड़क को तहस नहस कर दिया था. सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने मामले में संज्ञान लेते हुए कंपनी पर पेनाल्टी लगाने नोटिस जारी किया है. पीएमजीएसआई कार्यालय से मोबाइल कंपनी के असीसटेंट वाइस प्रेसिडेंट अमन कुमार सिंह को 71 लाख जमा करने का नोटिस भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला: सक्ती के रायपुरा गांव में कंपनी के सुपरवाइजर और जेसीबी ऑपरेटर की लापरवाही के चलते गांव की सड़क कई जगहों से तोड़ दी गई है. मामले की शिकायत सक्ती कलेक्टर के पास पहुंचते ही कलेक्टर ने बाराद्वार नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा और शिकायत की जांच कराई. ग्रामीणों ने बताया कि "केबल डालने के लिए जेसीबी ने बीच सड़क को खोद डाला है. खोदने के बाद मिट्टी को पूरे सड़क पर फैला दिया गया था, जिससे की गांव से आने जाने का रास्ता बंद हो गया. जेसीबी ऑपरेटर को मना करने के बावजूद उसने जबरन सड़क को खोद डाला. उसका कहना था कf इसके लिए उसके पास परमिशन है. जबकि इसके लिए गांव के पंचायत से भी कोई परमिशन नहीं ली गई थी."