छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में पक्षियों के लिए नेक पहल

ETV Bharat / videos

Dhamtari: धमतरी में पक्षियों के लिए नेक पहल, बांटा गया सकोरा - नेचर एंड वाइल्डलाइफ

By

Published : Apr 4, 2023, 11:16 PM IST

धमतरी:जिले में नेचर एंड वाइल्डलाइफ की तरफ से पक्षियों के लिए एक बड़ी पहल की गई. यहां तीन हजार सकोरा का वितरण किया गया. घड़ी चौक में नेचर एंड वाइल्डलाइफ के कार्यकर्ता जुटे और पक्षियों के लिए लोगों को सकोरा बांटे. ताकि गर्मी में पक्षियों को दाना और पानी की कमी न हो. सकोरा पाने वाले लोगों ने इस संस्था के नेक कार्यों की सराहना की है और पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की बात कही है. लगातार बढ़ती गर्मी के वजह से पशु पक्षियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई इलाकों में देखा गया है कि पानी नहीं मिलने की वजह से पक्षी बेहोश होकर गिर जाते हैं उनकी जान भी भी चली जाती है. ऐसे में नेचर एंड वाइल्डलाइफ की तरफ से किया गया यह प्रयास काबिले तारीफ है. धमतरी शहर में कुछ ऐसे युवाओं की टीम बनी है. जो इन पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी लिए हुए हैं. ये सभी गर्मी के दिनों में सकोरा का वितरण करते हैं. ताकि पक्षियों को पानी के लिए भटकना ना पड़े. नेचर एंड वाइल्डलाइफ से जुड़े सदस्यों ने बताया कि वे कभी आवारा पशु को इलाज की व्यवस्था कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details