मनेंद्रगढ़ के थाने में ग्रामीण छात्रा बनीं थानेदार, जानिए पूरा माजरा - Superintendent of Police MCB TR Koshima
एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर सिटी कोतवाली में अनोखी पहल करते हुए. एक ग्रामीण छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी (Rural student became inspector in Manendragarh ) बनाया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को थाने बुलाकर थाने की कार्यवाही से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी.इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा के निर्देश पर पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बाल दिवस पर थाना का भ्रमण कराकर बच्चों को थाने में पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई.वहीं शासकीय बालक प्राथमिक शाला की एक छात्रा पूजा यादव को सिटी कोतवाली प्रभारी बनाया गया. थाने में संधारित होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों को कोतवाली परिसर में बने वाल पेंटिंग का भ्रमण करा बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के साथ "गुड टच,बैड टच'' की जानकारी दी गयी.Manendragarh police station
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST