Ruckus in Smriti Irani rally सक्ती में स्मृति ईरानी की सभा में बवाल, बीजेपी की पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और सुरक्षाकर्मी में हुई बहस - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 14, 2023, 10:43 PM IST
सक्ती: सक्ती में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा में बड़ा बवाल हो गया. यहां बीजेपी की पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और सभा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस देखने को मिली. उसके बाद पूर्व सांसद ने अपना आपा खो दिया और बोल दिया कि हमारे कार्यकर्ता अगर औकात में आ गए तो आप देख लेना. यह हंगामे की स्थिति काफी देर तक चलती रही.
पूर्व सांसद ने की हेलीपैड पर जाने की जिद: पूर्व सांसद कमला देवी पाटले ने केंद्रीय मंत्री के साथ हेलीपैड पर जाना चाहती थी. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद यह हंगामा खड़ा हुआ. पुलिस अधिकारी विवेक शर्मा के रोके जाने पर कमला देवली पाटले उखड़ गईं. उन्होंने सक्ती थाना प्रभारी को धमकी दे डाली कि हमारे कार्यकर्ता अपने औकात में आ गए तो देख लेने क्या होगा. इसके साथ ही कमला देवी पाटले ने अपने कार्यकर्ताओं से अधिकारी को पहचान लेने की बात भी कही
केंद्रीय मंत्री खिलावन साहू का प्रचार करने पहुंची थी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सक्ती से बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू का प्रचार करने पहुंचीं थी. इस दौरान यह घटना हुई, उसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. यहां स्मृति ईरानी हेलीपैड से मंच तक पैदल गई. लेकिन जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो वह मंच से हेलीपैड कर गाड़ी से आई. लेकिन बाद में दूसरे नेता भी हेलीपैड तक गाड़ी से जाने की मांग करने लगे. जिसमें कमला देवी पाटले भी थी, जिस पर बवाल बढ़ गया
TAGGED:
Sakti of Janjgir Champa