road safety week in bastar: बस्तर की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की बाइक रैली, दिया ये संदेश - सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक
जगदलपुर:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बस्तर पुलिस ने एक खास आयोजन किया. बस्तर की सड़कों पर सुरक्षाबलों ने बाइक रैली का आयोजन किया था. इस रैली के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया है. ताकि बस्तर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और हेलमेट के उपयोग से होने वाले फायदे की जानकारियां लोगों को दी गई. इस रैली में करीब 200 की संख्या में पुलिस वाले शामिल हुए. सीआरपीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम की यह रैली सिटी कोतवाली थाना से निकली और जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस थाने के भीतर खत्म हुई. नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन ने बताया कि "भारत देश में होने वाले सड़क सड़क दुर्घटनाओं में मोटरसाइकिल से होने वाले हादसों की संख्या सबसे अधिक है. यही वजह है कि हर वक्त सभी लोग जब मोटरसाइकिल से सड़क पर बाहर निकलते हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. इसी उद्देश्य से यह रैली जगदलपुर शहर में निकाली गई है. इस रैली में लगभग 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे."रैली में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि हेलमेट का इस्तेमाल करना इसीलिए भी जरूरी है क्योंकि यदि सड़क दुर्घटना की चपेट में आप आएंगे, और आपने हेलमेट का इस्तेमाल किया है तो आपके सिर पर गंभीर चोटें नहीं आएंगे और आप सुरक्षित रहेंगे. यदि बिना हेलमेट पहने आप सड़क पर निकलते हैं. आपके साथ सड़क दुर्घटना होती है. ऐसी स्थिति में जान का खतरा बना रहता है.दरअसल बस्तर जिले में यातायात पुलिस द्वारा 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा.सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार पुलिस यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी देने के साथ ही सभी से अपील भी कर रहे हैं. bike rally of bastar police for road safety