छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर में सड़क हादसों से लोगों में दहशत, स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 9:48 PM IST

जगदलपुर में सड़क हादसों पर लगाम

जगदलपुर: हाल ही में जगदलपुर शहर में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार के साथ ही पूरा शहर आहत है. दरअसल, हादसे के बाद स्थानीय लोग शहर के बीचों बीच बने तिराहे में चबूतरे को हटाने के साथ ही ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. बुधवार को शहर के हृदय स्थल शहीद पार्क के सामने युवाओं ने हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 

चबूतरा हटाने की मांग बढ़ी: जगदलपुर में हुए 18 दिसंबर की घटना के बाद शहर के चौक-चौराहों पर बने चबूतरों को तोड़ने की मांग लोग कर रहे हैं. साथ ही शहीद पार्क के सामने होर्डिंग लगाने वाले चबूतरे को तुरंत हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं. बुधवार को शहीद पार्क में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि निगम प्रशासन और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. ताकि बस्तर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके. साथ ही रात के समय में भी पुलिस गश्त भी बढ़ाया जाना चाहिए."

इस घटना के बाद बढ़ी मांग:दरअसल, 18 दिसम्बर की देर रात आड़ावाल से जगदलपुर शहर की ओर आ रही तेज रफ्तार वाहन चार पहिया वाहन डिवाइडर से जा टकराई. इसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं, 2 युवकों को गंभीर चोटें पहुंची हैं. दोनों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित जगदलपुर शहर के लोग काफी दुखी हैं. शहर में इस तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए बुधवार को शहरवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details