Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेंद्रगढ़ में मनाया गया रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस - 458th Martyrdom Day of Veerangana Rani Durgavati
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:सर्व आदिवासी समाज की ओर से भलौर में शनिवार को वीरांगना रानी दुर्गावती का 458वां बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. इस मौके पर क्षेत्र के भरतपुर विधायक गुलाब कमरो सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे. रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के भलौर में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि "आज हम लोग वीरांगना रानी दुर्गावती का 458वां बलिदान दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर समाज के सभी लोग यहां पहुंचे हैं. रानी दुर्गावती आदिवासी समाज की बेटी थी. उन्होंने मुगलों से लोहा लिया था. उनकी उम्र 39 साल की थी. ये हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज की बेटी ने देश के लिए बलिदान दिया है." बता दें कि कई जगहों पर वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. जगह-जगह रानी को श्रद्धांजलि दी जा रही है.