RamNavmi 2023: वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भक्तों का सैलाब, भव्य आतिशबाजी जगमग हुआ आसमान - रामनवमी 2023
रायपुर:देशभर में राम नवमी 2023 का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में गुरुवार की शाम महाआरती हुई. भगवान राम के जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर वीवीआईपी रोड भव्य आतिशबाजी की गई.
वीवीआईपी रोड पर हुई आतिशबाजी: रामनवमी 2023 की सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. श्रीराम जन्मोत्सव 2023 के मौके पर वीवीआईपी रोड पर 10 मिनट तक भव्य आतिशबाजी की गई. कोरोना संक्रमण के बाद रायपुर में रामनवमी पर इतना बड़ा आयोदन नहीं किया गया था. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर में पहुंचे. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि "सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अब तक लगभग 5 लाख से अधिक लोग दर्शन करने मंदिर पहुंच चुके हैं और लगातार लोगों का आना जारी है."