चुनाव नजदीक आते ही कई लोगों का मन विचलित हो रहा: रमन सिंह - रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरक्षण, बिजली बिल हाफ जैसे मुद्दे और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं. Raman Singh targets Bhupesh government पूर्व सीएम ने सबसे पहले आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल हठधर्मिता नहीं कर रहीं, बल्कि संवैधानिक तरीके से गवर्नर ने जो प्रक्रिया अपनाई है, उसका इंतजार कांग्रेस को करना चाहिए. bjp taunts Congress over Singhdev statement मंत्री सिंहदेव के चुनाव लड़ने के बारे में मन नहीं बना पाने के फैसले पर रमन ने कहा नहीं बयान पर प्रतिक्रिया देते बहुत सारे लोगों का मन विचलित हो रहा है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस के अंदर सीधी लकीर खींचती जा रही है. जो कांग्रेस का प्रमुख कर्नधार था, जिन्होंने जन घोषणा पत्र तैयार किया, वही आज चुनाव लड़ने से इंकार कर रहा है.Singhdev statement on election. बिजली दर को लेकर रमन ने कहा सरकार बिजली बिल हाफ कह रही है, लेकिन बिजली बिल दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. Bilaspur latest news सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST