राजनांदगांव के मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंचे रमन सिंह, की पूजा-अर्चना - मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंचे रमन सिंह
राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार देर शाम राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे. सीएम बघेल चैत्र नवरात्र की पंचमी के मौके पर मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां भाजपा नेता ने मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के छुरिया प्रवास पर सवाल खड़े किए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मामला दर्ज नहीं किया है, जिस प्रकार के अपशब्द राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए उपयोग किए, न्यायालय ने दो साल की सजा सुनाई है. जब न्यायालय सजा सुना देता है तब सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार सदस्यता अपने आप समाप्त हो जाती है. चाहे कोई भी व्यक्ति क्यों न हो? राहुल गांधी या गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है. फिर वह छोटा हो या बड़ा. मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्र में किए गए तमाम घोषणाओं पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा वीर हैं. केवल घोषणा करते हैं. इन साढ़े चार सालों में क्रियान्वयन तो कुछ नहीं हुआ.