Raipur: रमन सिंह का कांग्रेस पर वार, कहा- कांग्रेस को बदले के अलावा कुछ नहीं आता
रायपुर: लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल के बंगले को खाली कराने के आदेश के बाद से कांग्रेस आक्रामक है. लगातार कांग्रेस, भाजपा पर हमला बोल रही है. कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा के पूर्व मंत्रियों के बंगले रिव्यू करवाने की बात कही थी. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि "पता नहीं कांग्रेस क्यों प्रदर्शन कर रही है. न्यायालय ने सजा दी है. ज्यूडिशरी पर शक करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इंदिरा गांधी ने आपातकाल में ज्यूडिशरी पर प्रतिबंध लगाया था. कोर्ट के फैसले के बाद आपातकाल लगा था, यह दूसरे आपातकाल का ट्रायल दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी खुला मंच है. यहां खुले विचार के लोग हैं. कांग्रेस को जो करना है वह करे. कांग्रेस को बदले के अलावा कुछ नहीं दिखता."