Patal Bhairavi Temple Rudrabhishek: शिवलिंग पर आसमान से बरसा दूध और जल ! - ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ
राजनांदगांव: पाताल भैरवी मंदिर में भगवान शिव का अनोखा और मनमुग्ध करने वाला महाभिषेक किया गया. पाताल भैरवी मंदिर में एक लाख लीटर पानी और दूध से 120 फीट ऊंचे शिवलिंग का महाभिषेक किया गया. मां पाताल भैरवी मंदिर में 120 फीट ऊंचे शिवलिंग पर मंत्रोच्चार के बीच रूद्राभिषेक किया गया. इसमें विशाल लोटे को क्रेन के माध्यम से मंदिर के ऊपर ले जाकर अभिषेक किया गया गया. रूद्राभिषेक के इस ऐतिहासिक नजारे को देखने शहर के शिव भक्तों की भीड़ लगी रही.
पाताल भैरवी मंदिर में किया गया महाभिषेक: इस अनूठे आयोजन के लिए विशाल लोटा बनाया गया. जिसे क्रेन के जरिए 500 फीट ऊंचे मंदिर के ऊपर ले जाया गया और रुद्राभिषेक किया गया. आयोजन समिति बर्फानी सेवाश्रम समिति की तरफ से ये आयोजन किया गया.
देशभर में प्रसिद्ध है पाताल भैरवी मंदिर: देशभर में ख्याति प्राप्त पाताल भैरवी मंदिर की ऊंचाई लगभग 120 फीट है. जो विशाल शिवलिंग के आकार में बना है. मंदिर की गोलाई लगभग 116 फीट है. मंदिर के गर्भगृह में काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी की प्रतिमा है. पहले तल में राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या और द्वितीय तल में ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ की स्थापना की गई है.