छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पानाबरस संतों ने निकाली धर्म जागरण पदयात्रा

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon News: पानाबरस संतों ने निकाली धर्म जागरण पदयात्रा - मां बम्लेश्वरी

By

Published : Feb 18, 2023, 11:36 PM IST

राजनांदगांव: मोहला ब्लॉक के पानाबरस से मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा या धर्म जागरण यात्रा की शुरुआत शनिवार को की गई. इसमें 20 साधु शामिल हुए और यह पदयात्रा लगातार चलेगी और अलग-अलग शहरों में इसका पड़ाव रहेगा. 19 मार्च को यह यात्रा रायपुर में जाकर समाप्त होगी. यह पदयात्रा प्रदेश के चार अलग-अलग जगहों से शुरू हुई है. राजनांदगांव के पानाबरस, दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर, जांजगीर-चांपा के चंद्रहासिनी मंदिर और महामाया मंदिर से यात्रा निकाली गई है. 

मोहला ब्लाॅक से हुई है शुरुआत: धर्म जागरण यात्रा या कहे मां बम्लेश्वरी संत पद यात्रा की शुरुआत आज मोहला ब्लॉक के पानाबरस से हुई. इस यात्रा में 20 साधु शामिल हुए. भव्य यात्रा यहां से शुरू हुई. इस यात्रा के साथ एक राथ भी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी धर्म गुरु की फोटो लगी हुई है. साथ ही मां बम्लेश्वरी का भी चित्र लगा हुआ है. जिसकी पूजा अर्चना के बाद इस रथ को यहां से रवाना किया गया और पदयात्रा शुरू हुई. यह पदयात्रा आज मोहला में रुकेगी और फिर सुबह अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगी. प्रदेश के अलग-अलग शहरों से होते हुए यह यात्रा रायपुर में 19 मार्च को समाप्त होगी. 

सनातन धर्म से लोगों को जोड़ना है मकसद: सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए यह यात्रा प्रदेश के चार अलग-अलग स्थानों से आज निकाली गई. जो 2800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा आगे चलकर रायपुर में समाप्त होगी. छत्तीसगढ़ के इन 4 स्थानों से यात्रा की शुरुआत आज से की गई है.पानाबरस राजनांदगांव से निकाली गई यह यात्रा,अंबागढ़ चौकी,छुरिया,चिचोला,कवर्धा होते हुए राजनांदगांव,दुर्ग होकर रायपुर पहुंचेगी. 


मां बमलेश्वरी धर्म जागरण यात्रा की शुरुआत यहां से की गई है. 700 सौ किलोमीटर चल कर और सनातन धर्म से लोगों को जोड़ने के लिए और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए यह रथ निकाली गई है. ताकि लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताया जा सके और सनातन धर्म के लोगों के करीब यह रथ पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details