CM Bhupesh Baghel: राजनांदगांव में सीएम बघेल ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण - राजनांदगांव की बीएनसी मिल
राजनांदगांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जन्मस्थली ग्राम सेमरादैहान में उनकी मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद सीएम डूमरडीहकला गांव में किसान मजदूर सम्मेलन में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए के 110 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहकारिता आंदोलन के जनक ठाकुर प्यारेलाल सिंह के जन्म स्थल सेम्हरादैहान में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. यह मेरे लिए सौभाग्य है. यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में संग्रहालय और विभिन्न समाजों के लिए भवन और अन्य मांगें पूरी की गई है. राजनांदगांव की बीएनसी मिल को चालू करने को लेकर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीच में कोरोनाकाल आ गया. जूट मिल को लेकर चर्चा चल रही है. लगातार कोशिश की जा रही है.
भूपेश बघेल ने कहा कि मणिपुर में लगातार रेप और हत्या की वारदात हो रही है. हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार है, वहां भी लगातार हत्याएं हुई हैं. लगातार हत्या हो रही है लेकिन मोदी सरकार बुत बनी बैठी हुई है. इसीलिए राहुल गांधी ने कहा है कि भारत माता की हत्या हो रही है.