Chhattisgarhia Olympics 2023: राजनांदगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत - ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
राजनांदगांव:पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के दिन से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो गई थी. वहीं, राजनांदगांव के ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार से हुई है. इस ओलंपिक की शुरुआत राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने किया. महापौर और छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला ने फीता काटकर शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसकी अनोखी पहल की है.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इसमें भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. महिला प्रतिभागियों में भी उत्साह देखने को मिला है. -हेमा देशमुख, महापौर
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान महिला और बच्चों में खासा उत्साह दिखा. यहां कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी, रस्साकशी सहित कई खेल शामिल हैं. इस ओलंपिक में भारी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए.