Chhattisgarh independence day 2023: राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने फहराया तिरंगा - India independence day 2023
राजनांदगांव: स्वतंत्रता दिवस की 77वीं सालगिरह पर राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया. तिरंगा फहराने के बाद मंत्री ने परेड की सलामी ली और जिले के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश सुनाया. सरकार की पौने पांच साल की उपलब्धियां जनता को बताई. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहर के सभी स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी अभिषेक मीणा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.