छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजेपी ने घेरा डोंगरगढ़ विधायक का आवास

ETV Bharat / videos

Bjp Protest Against MLA : बीजेपी ने घेरा डोंगरगढ़ विधायक का आवास, भ्रष्टाचार और निष्क्रियता का लगाया आरोप - accused of corruption and inaction

By

Published : Jul 19, 2023, 7:39 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है. बीजेपी ने भी चुनावी साल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने के लिए भाजपा राज्यस्तरीय प्रदर्शन कर रही है. डोंगरगढ़ में भी भाजपा ने हल्ला बोला. विधानसभा के विधायक का आवास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा. प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विधायक आवास पहुंचे.

भाजपा का विरोध प्रदर्शन: पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर विधायक आवास में घुसने की कोशिश की. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. वहीं डोंगरगढ़ विधायक निवास के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप पत्र सौंपा.

डोंगरगढ़ विधानसभा में भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दा: इस प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा में प्रमुख मुद्दा भ्रष्टाचार का है. यहां के विधायक निष्क्रिय हैं.वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से खुले आम शराब बिक रही है. जिसमें विधायक की संलिप्तता का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details