Raipur Villagers Protest: आरंग में इथेनॉल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का हल्लाबोल - आरंग के संडी गांव
रायपुर:आरंग के संडी गांव के ग्रमीणों ने गांव में लगने जा रहे इथेनॉल प्लांट के विरोध में मोर्च खोल दिया है. बढ़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को रायपुर कलेक्टर ऑफिर पहुंचे, जहां ग्रमीणों ने प्लांट को गांव ने ना लगाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के लिए फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत से से एनओसी लेकर प्लांट लगाया जा रहा है. इथेनॉल प्लांट के लगने से गांव की हजारों एकड़ खेती की जमीन नष्ट हो जाएगी. गांव में कई तरह के फसल उगाए जाते हैं. इथेनॉल प्लांट के लगने से किसानों की उपजाऊ जमीन खराब हो जाएगी. इसलिए इथेनॉल प्लांट को लेकर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए. ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. अब देखना होगा कि सरकार ग्रामीणों की मांग पर कब तक विचार करती है.