छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सर्व आदिवासी समाज की महिलाएं भी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

ETV Bharat / videos

World Tribal Day: सर्व आदिवासी समाज की महिलाएं भी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, भाजपा कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप - विधानसभा चुनाव 2023

By

Published : Aug 9, 2023, 10:15 PM IST

रायपुर:सर्व आदिवासी समाज की महिलाएं भी आगामी विधानसभा चुनाव 2023 लड़ेंगी. यह इच्छा उन्होंने बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जाहिर की. आदिवासी महिलाएं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. 

सरकार किसी की भी हो, आदिवासियों की नहीं ली सुध:कार्यक्रम के दौरान जब ईटीवी भारत ने इन आदिवासी महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने पहले तो पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारों पर आदिवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. आदिवासी महिलाओं ने कहा कि चाहे सरकार कोई भी रही हो, उन्होंने आदिवासियों की सुध नहीं ली. यही वजह है कि अब सर्व आदिवासी समाज भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.
 

विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए की दावेदारी:आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की दावेदारी को लेकर सब ने एक मत होकर कहा हम भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. महिलाओं को भी इस चुनाव में टिकट मिलनी चाहिए. इस बात को भी हम समाज के सामने रखेंगे. आदिवासी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिले, इसकी भी कोशिश की जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details