छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्वच्छता कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Sanitation Workers Protest: स्वच्छता कर्मियों ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव, देखिए उग्र प्रदर्शन का वीडियो

By

Published : Jul 21, 2023, 5:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों बघेल सरकार के खिलाफ लगातार हर संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आज पूरे छत्तीसगढ़ के स्वच्छताकर्मी विधानसभा का घेराव करने निकले. इस दौरान स्वच्छताकर्मियों का उग्र रूप देखने को मिला. रायपुर के तूता धरना स्थल पर भारी संख्या में स्वच्छताकर्मी पहुंचे. ये सभी विधानसभा का घेराव करने निकले. इस बीच पुलिस बल द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया. हालांकि प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ गए. इस बीच पुलिस और स्वच्छताकर्मियों में झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि "वर्तमान में उन्हें ₹6000 वेतन दिया जा रहा है. एक दिन ना जाने पर 200 रुपया काट लिया जाता है. इससे हमें काफी दिक्कतें होती है." इनकी मांग है कि कलेक्टर दर के अनुसार इनका वेतन हो. साथ ही साप्ताहिक अवकाश मिले. इसके अलावा पीएफ राशि भी सैलरी से काटे जाए. इन्हीं मांगों को लेकर ये आज विधानसभा घेराव करने निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details