छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Flower exhibition in Raipur: रायपुर में फूलों की प्रदर्शनी ने लोगों को मन मोहा - गांधी उद्यान पार्क

By

Published : Jan 11, 2023, 1:36 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

रायपुर के गांधी उद्यान में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है Raipur Flower Exhibition. इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों का दिल बाग बाग हो रहा है. इस प्रदर्शन में गुलाब, गेंदा, डेहलिया, लिली सहित करीब कई फूलों को देख आपका मन रोमांचित हो जाएगा. करीब 10 हजार गमलों में 45 से अधिक फूलों की प्रजातियां यहां रखी गई है. जो दर्शकों का मन मोह रही है. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने किया था Flower exhibition in Raipur . गांधी उद्यान पार्क में इस प्रदर्शनी के दौरान करीब 45 से अधिक फूलों से पार्क को एक बगिया की तरह सजाया गया. जो भी लोग यहां आए वह प्रकृति के इन प्यारे प्यारे रंगो को देख मंत्रमुग्ध हो गए. इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को फूलों की बागवानी से लेकर अन्य तरह की जानकारियां भी दी गई.लोगों ने बोनसाई प्लांट की जानकारियां भी लीं. इस प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी विभाग, कृषि विश्वविद्यालय और नगर निगम ने मिलकर किया है. इसके अलावा कई निजी कंपनियों की भी इसमें सहभागिता है Flower exhibition in Raipur attracted people. इस प्रदर्शनी में जशपुर के चाय, रायगढ़ के काजू और बस्तर की कॉफी को लेकर लोगों को बताया गया. इसके अलावा दुर्ग राजनांदगांव, महासमुंद और रायपुर में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को भी इसमें अपनी फसलों को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया. प्रदर्शनी में 1000 पिनसुटिया यानी की लाल रंग का प्रदर्शन किया गया है. फूलों की इस प्रदर्शनी से लोक काफी खुश हुए. लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. जिससे लोगों को प्रकृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. लोगों ने फूलों की प्रदर्शनी लगाने की इस पहल को लेकर नगर निगम, कृषि विभाग और बघेल सरकार को धन्यवाद दिया है. लोगों ने हर साल इस तरह की प्रदर्शनी लगाए जाने की वकालत की है. ताकि युवाओं और बच्चों के साथ साथ बागवानी के शौकीन लोगों को बागवानी की जानकारी मिल सके
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details