Rain in CG: बंगाल की खाड़ी में डिस्टरबेंस और पश्चिमी विक्षोभ से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश ! - मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा
रायपुर:प्रदेश कई जिलों में शनिवार को भी हल्की फुल्की बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. अगले 24 घंटे में भी बारिश और गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की आशंका जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने 20 मार्च तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है. उसके बाद बारिश और अंधड़ का असर धीरे धीरे कम होने की बात कही गई है.
जनिए इस वजह से बंगाल की खाड़ी से आ रही है नमी:अभी जो एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, उसके प्रभाव से एक इंड्यूज्ड साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बन रहा है. इन दोनों के कंबाइंड इफेक्ट के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी प्रदेश में आ रही है. साथ ही एक द्रोणिका, जो कर्नाटक से लेकर झारखंड तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है. इसके कारण प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक से साथ छींटें पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की भी संभावना है. अभी फिलहाल कांकेर से खबर आई है कि कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज की गई है."