छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महापौर ने जीता इनाम

ETV Bharat / videos

Hareli Tihar In Raigarh : नगर निगम में मनाया गया हरेली तिहार, महापौर ने जीता इनाम - हरेली तिहार

By

Published : Jul 17, 2023, 7:38 PM IST

रायगढ़ :छत्तीसगढ़ समेत रायगढ़ जिले में हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया. जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला और महापौर जानकी काटजू ने उत्सव का आनंद लिया. इस उत्सव के दौरान गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता की गई. निगम महापौर जानकी काटजू ने गेड़ी दौड़ में इनाम भी जीता. भारत को उत्सवों और त्योहारों का देश कहा जाता है. त्योहार हमारे आर्थिक, बौद्धिक और सास्कृतिक समृद्धि के प्रतीक भी हैं. भारतीय त्योहार पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के साथ- साथ प्रकृति, ऋतुओं और जीवन शैली से भी जुड़े होते हैं. हरेली तिहार  ऐसा ही एक पर्व है. जो छत्तीसगढ़ का पहला पर्व है. हर साल हरेली सावन मास की अमावस्या को मनाया जाता है. ये छत्तीसगढ़ी जीवन शैली और प्रकृति से जुड़ा हुआ है. हमारे छत्तीसगढ़ के कृषक इस त्योहार में कृषि यंत्रों और गाय बैल की भी पूजा करते हैं. ताकि आने वाला वर्ष मंगलमय हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details