रायगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा ने भरी हुंकार - Raigarh BJP Mahila Morcha
रायगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा की लगभग 400 महिला महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में शामिल हुईं हैं. बीजेपी नेता शीला तिवारी का कहना है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम सत्ता में आते ही 10 दिनों में पूर्ण शराबबंदी करेंगे. महिला अपराधों में तुरंत कार्रवाई करेंगे. ये वादे पूरे नहीं किए गए हैं. वहीं स्वसहायता समूह के 22 हजार गरीब परिवारों से उनका रोजगार छिना गया है. 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को इस छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को वापस कर दिया है. ऐसे गरीब विरोधी सरकार को जगाने के लिए महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST