छत्तीसगढ़

chhattisgarh

वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat / videos

MCB: चिरमिरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्रदर्शन, वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 12, 2023, 7:27 PM IST

एमसीबी:बुधवार को नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 1 लामीगोंडा में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग अपनी शिकायतों को लेकर एमसीबी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. लामीगोंडा में रहने वाले ग्रामीण, मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते परेशान हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव से की और जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है. वार्डवासियों ने एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव को ज्ञापन भी सौंपा है.
 

एमसीबी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:  चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 1 लामीगोंडा के पार्षद ने बताया कि, हमारे द्वारा पहले भी एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया था. हमने चिरमिरी निगम प्रशासन से भी मांग की थी कि, वार्डवासियों को सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले. लेकिन चिरमिरी निगम प्रशासन द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की गई है. जिसके चलते वार्ड वासियों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है." 

वार्डवासियों का कहना है कि, जल्दी ही हमारे गांव में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ हम ग्रामीणों को दिया जाए. साथ ही वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तो वार्ड की जनता विरोध प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details