छत्तीसगढ़

chhattisgarh

SECL ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

MCB NEWS : मजदूरी की मांग को लेकर SECL ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन - SCST OBC Employees Coordination Council

By

Published : May 23, 2023, 5:13 PM IST

एमसीबी :जिले के ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे.इसके बाद राष्ट्रपति के नाम प्रभारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.आपको बता दें कि एससीएसटी ओबीसी एम्प्लॉइज आर्डिनेशन काउंसिल के बैनर तले श्रमिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. जहां अपनी 15 सूत्रीय मांगों को रखा.मजदूरों ने अपने ज्ञापन में कहा कि ''एसईसीएल क्षेत्र में लगातार 20 वर्षो से ठेका श्रमिकों का शोषण और भ्रष्टाचार जारी है. जिसे लेकर अनेक बार एसईसीएल के सामने आवेदन पेश कर कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे ठेकेदार और एसईसीएल के अधिकारियों के हौंसले बुलंद हैं.'' 

प्रबंधन पर कम पैसे देने का आरोप :शासन ने श्रमिकों के वेतन भुगतान के सम्बंध में निर्णय लिए हैं. लेकिन एसईसीएल के अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं किया. प्रबंधन मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुये प्रतिमाह वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है. चार से पांच महीने में हाई पावर कमेटी के तहत दिए जाने वाले वेतन को ना देकर केवल 400 रुपये मजदूरों को पकड़ा दिया जाता है. जिससे मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं मिलता. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details