MCB: प्लेसमेंट कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, ठेका प्रथा खत्म करने की मांग - प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ
एमसीबी: जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के प्लेसमेंट कर्मचारी मौजूद रहे. यह धरना नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर किया जा रहा है. साथ ही उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन: अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि, सभी नगरीय निकायों से प्लेसमेंट या ठेका प्रथा को खत्म करना चाहिए. इसके साथ ही प्लेसमेंट कर्मचारियों का नगरीय निकायों में समायोजन किया जाए. इसके अलावा कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान किया जाए. नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाए. उन्हें 62 वर्ष तक नौकरी दी जाए. नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से अलग न किया जाए. कर्मचारियों ने सरकार से मांगें पूरी करने की मांग की है.