छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नियमितीकरण की मांग को लेकर हल्लाबोल

ETV Bharat / videos

Irregular Employees Protest: मनेंद्रगढ़ में संविदा कर्मचारियों का हल्लाबोल, महिला कर्मियों ने मेहंदी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

By

Published : Jul 3, 2023, 7:14 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ सोमवार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी भी हड़ताल में बैठ कर अपने हाथों में मेहंदी से नियमितीकरण लिख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीबी जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के पास छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अपनी मांग को लेकर उन्होंने कहा कि नियमितीकरण उनकी मुख्य मांग है. वहीं स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी भी आज से हड़ताल पर बैठ गये हैं. हड़ताल में बैठी महिला कर्मचारियों ने मेहंदी लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. अपने हाथों में मेहंदी से नियमितीकरण लिख कर महिला स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन करते नजर आए. हड़ताल कर रही महिलाओं ने कहा कि "हमारी एक ही मांग है नियमितीकरण, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी हम अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे."  अब देखना होगा कि संविदा कर्मचारियों की मांगें कब पूरी होती है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details