छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्थानीय भर्ती में आरक्षण की मांग

ETV Bharat / videos

Protest For Reservation: स्थानीय भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर आदिवासियों ने किया आंदोलन, निकाली रैली - sarva aadiwashi samaj

By

Published : Jun 22, 2023, 7:32 PM IST

बस्तर : स्थानीय भर्ती में आरक्षण की मांग करते हुए सर्व आदिवासी समाज के द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बस्तर में होने वाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियों में आदिवासियों को आरक्षण देने की मांग सरकार से की है. सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ''राज्य सरकार से स्थानीय भर्ती में आरक्षण देने की मांग की जाती रही है. लेकिन समाज की मांग के प्रति सरकार गंभीर नजर नही आती. वहीं स्थानीय भर्ती मामले में हाई कोर्ट में भी राज्य सरकार मजबूती से पक्ष नहीं रख रही.'' सर्व आदिवासी समाज के इस प्रदर्शन में एससीएसटी के साथ ही ओबीसी समाज के लोग भी शामिल हुए.

ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देने की मांग: इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने प्रदेश में ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देने की मांग दोहराई है. इसके साथ ही सर्व आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ में पेसा नियम में सुधार करने की मांग राज्य सरकार से की है. सभी मांगें पूरी नहीं होती है तो 15 दिनों के अल्टीमेटम के बाद उग्र आंदोलन करने की योजना बनाई गई है. Protest For Reservation 

ABOUT THE AUTHOR

...view details