छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कलेक्टोरेट में शवयात्रा

ETV Bharat / videos

Land Mafia In Bilaspur: शवयात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे स्थानीय, शमशान जाने के रास्ते में कब्जे का आरोप - बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार

By

Published : Jul 4, 2023, 10:12 AM IST

बिलासपुर:पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर में भू माफियाओं का अलग ही कारनामा देखने मिला. भू माफियाओं ने शमशान घाट के रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है. जिसका विरोध करने मोपका के लोग पुतले की शव यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस  दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. 

क्या है पूरा मामला: बिलासपुर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे ग्राम मोपका के पूर्व उप सरपंच मोहन श्रीवास ने बताया कि वार्ड नंबर 47 और 48 में रहने वाले निवासियों के लिए लिए 4.76 एकड़ भूमि श्मशान के लिए आरक्षित है. लेकिन वर्तमान में इस मुक्तिधाम में जाने का रास्ता नहीं है. जो रास्ता था, उसे बिल्डरों ने बंद कर दिया है. जिसके कारण शव ले जाने और फिर वापस आने में भारी परेशानी होती है. शमशान घाट में भूमाफिया द्वारा अवैध कब्ज़ा भी किया जा रहा है.

नाराज लोगों ने मामले को लेकर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने हफ्तेभर में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details