छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

ETV Bharat / videos

Procession Of Goons : धमतरी में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस, अपराध करना पाप है के लगवाए नारे - Procession Of Miscreants By Dhamtari police

By

Published : Jul 15, 2023, 3:30 PM IST

धमतरी :  अपराधियों का खौफ लोगों के दिलों से निकालने के लिए पुलिस कई बार बदमाशों का जुलूस निकालती है. इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन पुलिस ने गंभीर आरोपों में पकड़े बदमाशों का जुलूस निकाला. कोतवाली थाना से पुलिस ने कोर्ट रूम तक बदमाशों का जुलूस निकाला. पकड़े गए आरोपी आर्म्स एक्ट चाकूबाजी और मारपीट जैसे अपराधों में शामिल रहे हैं. जुलूस निकालने के दौरान पुलिस ने बदमाशों से अपराध करना पाप है, चाकू मारना पाप है, नशा करना पाप है जैसे नारे लगवाए. ये सभी आरोपी इस दौरान सड़क पर पैदल चलते हुए इन बातों को दोहरा रहे थे.  

चाकूबाजों पर पुलिस की नकेल : इस पूरे मामले में अर्जुनी थाना, कोतवाली और साइबर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. चार आरोपियों को शहर के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इन सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है.  इसके साथ ही चाकूबाजों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आर्म्स एक्ट पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन चाकू मंगाने और धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

''आर्म्स एक्ट के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में हितेश नेताम, भावेश मंडावी, चेतन मंडावी और योगेश घ्रुव को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.''-केके वाजपेयी ,डीएसपी

Assistant Manager Shot Himself: निको कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
Woman Dies After Operation In Ambikapur: निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

सभी आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला. कोर्ट में पेश करने से पहले इन्हें पैदल मार्च करवाकर कोर्ट भेजा गया. रास्ते में आरोपियों से पुलिस ने सभी बदमाशों से नारे लगवाए 

ABOUT THE AUTHOR

...view details