सूरजपुर में फरार वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल - SP Ramakrishna Sahu
सूरजपुर में फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही (Surajpur Police Station) है.जहां जयनगर, भटगांव, प्रेमनगर प्रतापपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में 17 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी वारंटी लंबे अरसे से फरार थे. ऐसे में जिले के एसपी रामकृष्ण साहू (SP Ramakrishna Sahu) के निर्देश पर पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. ऐसे में एसडीओपी प्रकाश सोनी ने बताया कि फरार वारंटियों को पकड़ना चुनौती था. ऐसे में 24 घंटे में 17 वारंटियों की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आपको बता दें कि कोर्ट ने पुलिस विभाग को वारंटियों को पकड़ने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद पुलिस विभाग ने 17 वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा है.जिसमें सबसे ज्यादा वारंटी जय नगर थाने में पकड़े गए हैं. जिसके लिए एसपी ने जयनगर थाने को बधाई देते हुए और सभी थानों को निर्देशित किया.ताकि बचे हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हो सके.Police sent absconding warrants to jail in Surajpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST