छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat / videos

Dongargarh News: महाराष्ट्र की सीमा से लगे डोंगरगढ़ में पुलिस ने जब्त की चार लाख की अवैध शराब - आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

By

Published : Jun 12, 2023, 10:22 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगढ़ पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले का डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है, जिस वजह से क्षेत्र में लगातार इसी रास्ते से अवैध शराब की तस्करी होती है. पुलिस को लंबे समय से यहां अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई और चेकिंग शुरू किया, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के रहने वाले दो शराब तस्कर मयूर सहारे और महेंद्र सहारे को गिरफ्तार किया, जो चार पहिया गाड़ी से मध्य प्रदेश के शराब की तस्करी कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चार पहिया गाड़ी, 108 बल्क लीटर एमपी की शराब और 72 बल्क लीटर एमपी की बीयर जब्त की गई है. जब्त की गई अबैध शराब की कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार रुपए आंकी गई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details