Holi 2023 : बलरामपुर में पुलिस ने खेली होली, अफसर और पत्रकारों ने खूब उड़ाए गुलाल - Police played Holi in Balrampur
बलरामपुर : जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस के जवानों ने जमकर डांस किया. जिले के पत्रकार भी मौजूद रहे. होली मिलन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सुरक्षा के मद्देनजर होली के दिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चौक चौराहों पर लगाई गई थी. जिसके कारण होली के दूसरे दिन पुलिस विभाग की तरफ से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. महिलाएं और छोटे बच्चों ने भी जमकर रंग गुलाल खेला और डीजे की धून में थिरके.
ये भी पढ़ें- राजभवन से लेकर सीएम आवास तक बिखरे होली के रंग
अधिकारी और पत्रकारों ने खेली होली :पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर विजय दयाराम, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, डीएफओ विवेकानंद सिन्हा, ASP सुशील नायक, रामानुजगंज के अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी, थाना प्रभारी संतलाल आयाम और जिले के पत्रकार मौजूद रहे.