गौरेला पेंड्रा मरवाही में वृक्षारोपण कार्य हो रहा प्रभावित, जानिए कैसे ? - गौरेला पेंड्रा मरवाही में वृक्षारोपण को लाए गए पोल गुणवत्ताहीन
गौरेला पेंड्रा मरवाही वन मंडल में वृक्षारोपण प्लांटेशन के लिए लगाया जाने वाला पोल खराब क्वालिटी का है. जिससे लोग नाराज हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने अधिकारी से जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर ग्राम पंचायत मरवाही इलाके में प्लांटेशन किये गए पौधों को सुरक्षित करने को वन विभाग के द्वारा फेनसिंग पोल मंगाया गया (Poles brought for plantation are of poor quality in Gaurela Pendra Marwahi ) था. मौके पर जब फेनेसिंग पोल पहुंचा, तो उसकी गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की थी. जिसके बाद ग्रामीण उस पोल की गुणवत्ता को लेकर विरोध करने लगे. ग्रामीणों ने पोल सप्लाई में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST