छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अहिराज सांप

ETV Bharat / videos

Ahiraj Snake Found in Bilaspur: बिलासपुर में मिला जहरीला अहिराज सांप, बाल बाल बची लोगों की जान - Poisonous Ahiraj Snake Found in Bilaspur

By

Published : Jun 21, 2023, 7:05 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में मंगलवार देर रात एक घर में अहिराज सांप पाया गया. सांप देखते ही घर के लोग काफी घबरा गए. हालांकि रेस्क्यू टीन ने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ा दिया. दरअसल, कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी के एक घर में पूरा परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था. तभी घर में एक चमकदार जीव जमीन पर रेंगता दिखाई दिया. पास जाकर देखने पर पता चला कि चमकता जीव साढ़े तीन फीट का लंबा अहिराज सांप है. परिवार के सदस्यों ने रेस्क्यू टीम को फोन किया. रेस्क्यू टीम ने अहिराज सांप को डिब्बे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. बता दें कि अहिराज सांप बहुत ही जहरीला होता है. इसमें तेज न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जात है. अहिराज सांप के काटने पर इंसान के ह्रदय, फेंफड़े जैसे अंग काम करना बंद कर देते हैं. अधिकतर देखा गया है कि अहिराज के काटने से इंसान की मौत हो जाती है. ये सांप ज्यादातर रात के समय ही निकलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details