छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Gaurela pendra marwahi news : गौरेला के स्कूली बच्चों से पीएम मोदी करेंगे मन की बात

By

Published : Jan 21, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जिले के गौरेला में स्थित मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के बच्चों से मन की बात करेंगे. बच्चों को शिक्षा के महत्व और अन्य बातों को लेकर प्रधानमंत्री मूल मंत्र देंगे.इस संवाद के लिए प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है.वहीं इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए जेसीसीजे प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रविवार को देश के समसामयिक विषयों पर अपने कार्यक्रम”मन की बात”में चर्चा करते हैं. इस रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्र छात्राओं से अपनी मन की बात को साझा करेंगे. प्रधानमंत्री करीब दस स्कूलों के बच्चों से शिक्षा को लेकर चर्चा करेंगे. उन्हें मार्गदर्शन देंगे. महत्वपूर्ण बात ये है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिन स्कूलों का चयन किया है, उसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल भी शामिल है. स्कूलों के छात्रों को प्रधानमंत्री से चर्चा करने का मौका मिलेगा. ऐसे में छत्तीसगढ़ के एक छोटे से नवनिर्मित जिला के स्कूल का नाम चयनित होना, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया आभार : मां कल्याणिका स्कूल की प्रिंसिपल ने भी स्कूल के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. कोटा विधायक ने कोटा विधानसभा के दो स्कूल के चयन पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. विधायक रेणू जोगी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये बहुत हर्ष का विषय है कि मेरी विधानसभा के इन दो स्कूलों के नाम मन की बात कार्यक्रम में संवाद के लिए शामिल हुआ हैं. दोनों ही संस्था इस इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी इनसे सीख लेनी चाहिए, ताकि पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके.

ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान बनेगा मील का पत्थर

27 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा कार्यक्रम :  इसके अलावा 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स देंगे. इस कार्यक्रम से देश के अन्य राज्यों के बच्चे वर्जुअल माध्यम से जुड़ेंगे. ये कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो रहा है.
 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details