बीजापुर में 3 परिवार के चार लोग 9 दिनों से लापता, परिजनों ने सुरक्षित छोड़ने की लगाई गुहार - बीजापुर में 3 परिवार के चार लोग 9 दिनों से लापता
एक तरफ जहां आम जनता नए वर्ष की खुशियां मना रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजापुर गंगालूर क्षेत्र से एक दुख खबर आई है. people of families missing since one week सड़क का काम करने गए 3 परिवार के चार लोग 9 दिनों से लापता होने की सूचना है. फिलहाल जंगल में भटकने या नक्सलियों द्वारा परिवार के सदस्यों को अपने साथ ले जाने की आशंका जाहिर की जा रही हैं. लापता लोगों के परिजन कोंडागांव क्षेत्र से दंतेवाड़ा पुलिस थाना पहुंचे हैं. Relatives pleaded to leave safely परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम से भी मुलाकात कर अपील कर गुहार लगाई कि उनके पति जहां भी हो, सुरक्षित हों और घर जल्दी घर वापस आ जाएं. Dantewada latest news जिसके लिए हर सामाजिक संगठन उनका साथ दें और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करें." परिवार वालों ने समाजसेविका सोनी सोरी से भी मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद समाजसेविका सोनी सोरी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नक्सली संगठन से उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST