अंबिकापुर की जनता का अनोखा कारनामा, खुद कर रहे सड़क की मरम्मत
सरगुजा : अम्बिकापुर शहर की सड़कों में जगह जगह गड्ढे हैं. इन गड्ढों का साइज इतना बड़ा हो चुका है कि आये दिन दुर्घटना होती हैं. स्थानीय लोग प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगा लगाकर थक चुके हैं. नतीजतन आज शहर के लोगों ने खुद ही सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरु कर (people of ambikapur repairing road itself) दिया. लोगों ने खुद से ही संसाधन जुटाए और गड्ढों को भरने का काम शुरू किया. शहर वासियों के इस प्रयास से नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि लोग इतने मजबूर हो गए कि खुद के खर्चे से ही सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है.ambikapur latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST